नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आपलोग आज की इस आर्टिकल में माउस ठीक करने के ... टिप्स बताऊंगा तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर अपना माउस ठीक कर सकते हैं
दोस्तों अगर आपके पास भी एक कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आपके पास भी माउस और कीबोर्ड तो जरुर होगा तो ऐसे में दोस्तों आपका माउस तो कभी न कभी ख़राब जरुर हुआ होगा तो दोस्तों आपको लगता होगा की क्या हो गया क्या नहीं हो गया ऐसे में तो आप इसे ठीक करने होंगे तो इसको ठीक करने के लिए आप चाहे तो बाजार जाकर इसे ठीक करवा सकते हैं या फिर आप इस आर्टिकल से भी सिख सकते हैं कि कैसे इसे ठीक कर सकते हैं
दोस्तों मेरे पास भी एक कंप्यूटर है और इसका माउस ख़राब
हो गया था इसके बाएं तरफ के बटन काम नहीं कर रहा था एक बार क्लिक करता था तो दो से
तीन बार क्लिक हो जाता था कुछ भी करता था तो परेशान हो जाता था और मुझे समझ नहीं आ
रहा था क्या करें और क्या नहीं करें । ऐसे में आपके साथ भी ऐसा ही होता होगा तो आप
इस आर्टिकल से समझ सकते हैं कि कैसे आप भी अपने माउस को ठीक कर सकते हैं
ख़राब माउस ठीक कैसे करें
दोस्तों मेरे पास ProDot का कीबोर्ड था और अभी भी है और मैं इसी को ठीक कर के चला रहा हूँ इस पर लिखा हुआ है ProDot तो इसी में प्रॉब्लम था बाएं तरफ का बटन क्लिक करने पर दो से तीन बार क्लिक हो जाता था बहुत परेशान हो गया था तो मैंने देखा की इसके पीछे एक नट लगा हुआ है तो मैंने एक नट खोलने वाले पेचकस लिया और इससे इस नट को खोल डाला उसके बाद इसके अन्दर का चीज निकल गया उसेक बाद बाएं के बटन पर थोडा सा झाड दिया और उसे साफ़ कर दिया उसके बाद दोस्तों इसको क्लिक कर के देखा तो ठीक नहीं हुआ था उसके बाद इसके अंदर में क्लिक करने वाला होता है उसको हिलाना है और और हल्का हल्का उपर खीचना है और उसके बाद देखना ठीक जायेगा अगर नहीं ठीक होता है तो आप इस प्रोसेस को फिर से करना उसके बाद देखना कि ठीक होता है या नहीं । क्योकि मेरा तो एकबार करने के बाद ठीक हो गया था और अभी भी ठीक है लेकिन एक बार बीच में फिर से ख़राब हुआ था तो फिर से यही प्रोसेस फॉलो किया उसके बाद ठीक हो गया ।
दोस्तों मेरा माउस तो उपर बताये गए स्टेप को फॉलो करने के बाद ठीक हो गया था लेकिन आपके माउस ठीक हो जाता है तो ठीक है नहीं तो कोई और भी प्रॉब्लम हो सकता है आप अपने प्रॉब्लम को समझें कि क्या हो रहा है और इसको कैसे ठीक कर सकता हूँ । हो सकता है कि आपका माउस कोई और कम्पनी का हो सकता है या फिर आपके माउस में कोई और प्रॉब्लम है या फिर आपके माउस का कीट ही ख़तम हो गया होगा तो आपका काम ख़तम है फिर आपको बाजार जाकर देखना चाहिए कि कोई मेरा माउस को ठीक कर देता है या नहीं । तो आप अपने दिमाग लगा सकते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए या फिर नया माउस ले लेना चाहिए आप अपने हिसाब से सोच सकते हैं
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आप माउस को ठीक करना सीख
गए होंगे और आप अपने ओउसे को ठीक किये होंगे साथ ही साथ आप मेरा माउस के बारे में
भी जान गए होंगे इसके आलावा आपको कोई और परेशनी हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते
हैं मैं जबाब देने की पूरी कोशिश करूँगा धन्यबाद
0 टिप्पणियाँ