नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आपलोग आज की इस आर्टिकल में HP Kaha Ki Company Hai और इसके बारे में और भी जानकारी बताया हूँ तो आप तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं

 

HP Kaha Ki Company Hai, HP किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है, HP Kis Desh Ki Company, एचपी किस देश की कंपनी है

दोस्तों आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर hp किस देश की कंपनी है तो आप सही आर्टिकल पर आये हैं और इस आर्टिकल में और भी जानकारी बताया हूँ HP से सम्बंधित तो आप इसे भी पढ़कर सीख सकते हैं

 

HP Kaha Ki Company Hai 

दोस्तों HP एक अमेरिका की Company है इसका मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया में स्थित है यह Company की स्थापना 1939 में हुई थी। HP का पूरा नाम हैवलेट पैकार्ड है। दोस्तों इस Company के स्कैनर , प्रिंटर , लैपटॉप ,मॉनिटर और भी इसी तरह के प्रोड़ोक्ट है । दोस्तों आप भी इस Company के कोई न कोई सामान जरुर यूज किये होंगे या फिर इसके बारे में जानते तो जरुर होंगे । इस Company के सामान बहुत ही पोपुलर है इस Company का सामान हर कोई यूज करना चाहते हैं और अगर आप बाजार जाते होंगे तो आपको पता होगा कि इसका सामान बहुत ही पोपुलर है आप कोई पेज का फोटो कॉपी कराने जाते होंगे तो भी वहां पर कोई न कोई सामान तो hp Company  का दिख ही जाता होगा तो आप इससे भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर ये Company कितना पोपुलर है । एचपी किस देश की कंपनी है (HP Kis Desh Ki Company) इसके बारे में तो आपलोग जान ही गए होंगे

 

HP Laptop Full Form क्या है ?

दोस्तों HP का फुल फॉर्म हैवलेट पैकार्ड है और इसका Laptop बहुत ही पोपुलर है इसका Laptop आपको हर जगह पर देखने को मिल जायेगा ।  दोस्तों HP Laptop Company के बारे में हर कोई जनता है अगर आप भी HP के Laptop यूज करते हैं तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं


HP Kise Kahate Hain

दोस्तों HP एक कम्पनी है जो कि लैपटॉप, प्रिंटर और भी बहुत सारी चीजें बनती है तो और यह एक पोपुलर कंपनी है जिसका लैपटॉप आपको अधिकतर लोगो के पास दिख ही जायेगा

 

क्या HP Indian Laptop Company है ?

दोस्तों यह Indian Laptop Company नहीं है लेकिन इसका लैपटॉप आपको इंडिया में बहुत ही आसानी से मिल जाता है और इसका और भी सामान जैसे कि प्रिंटर, मॉनिटर, स्कैनर इत्यादि सब भी बहुत ही आसानी से मिल जाता है तो आप खरीदना चाहते है तो आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं

 

HP Laptop Price

दोस्तों इस कम्पनी के लैपटॉप की कीमत 15,000 रुपये से शुरू हो जाती है मतलब कि 15,000 रुपये या इससे अधिक कीमत में इस कम्पनी के लैपटॉप को खरीद सकते हैं वैसे तो 15,000 रुपये के अंदर में भी इसके लैपटॉप आ जाते हैं तो आप अपने जरुरत के हिसाब से खरीद सकते हैं ।

 

HP All Laptop Price

दोस्तों मैं यहाँ पर सभी लैपटॉप के प्राइस तो नहीं बता सकता हूँ लेकिन कुछ लैपटॉप के प्राइस बता सकता हूँ जिसके बारे में नीचे दिया गया है । दोस्तों ये प्राइस जिस वक्त ये आर्टिकल अपडेट कर रहा हूँ उस वक्त का है समय के साथ साथ बढ़ घट भी सकता है तो आप इस बात का ध्यान रखें

  • HP Chromebook दोस्तों इस लैपटॉप की कीमत 19,190 रूपया है
  • HP ProBook 640 दोस्तों इस लैपटॉप की कीमत 18,999 रूपया है
  • दोस्तों इसके और भी लैपटॉप है जिसको आप खुद से जाकर चेक कर सकते है और अपने हिसाब से अपने लिए लैपटॉप सेलेक्ट कर कर खरीद सकते हैं

 

HP Laptop Service Center कहाँ है ?

दोस्तों इस लैपटॉप का Service Center भारत में भी है और बहुत सारे जगह पर है । आपको फेमस सिटी में इसका Service Center देखने को मिल जायेगा इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप Google Map में सर्च करके देख सकते हैं । साथ ही आप ये भी पता लगा पाएंगे कि आपके आस पास इसका Service Center है भी या नहीं तो आप देख सकते हैं बहुत ही आसानी से।

 

Best Indian Laptop Company

दोस्तों Micromax Informatics, LAVA International, RDP Laptops इत्यादि सब Indian Laptop Company है और इसके आलावा और भी इंडियन लैपटॉप कम्पनी है और इसका लैपटॉप आप बाजार से खरीद भी सकते हैं

 

HP का मालिक कौन है

दोस्तों इस कम्पनी का मालिक हैवलेट और पैकार्ड है दोस्तों ये दोनों मिलकर इस कम्पनी की शुरू एक गैरेज से किये थे लेकिन दुःख की बात यह है कि ये दोनों ही अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन अभी भी इस कम्पनी के सामान का डिमांड बढ़ता ही जा रहा है

 

HP कौन-कौन-से सामान बनती है

दोस्तों इस कम्पनी के लैपटॉप जितने भी लोग यूज कर रहे हैं उसको लगता है कि ये कम्पनी सिर्फ लैपटॉप ही बनाती है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है ये कम्पनी लैपटॉप के आलावा भी बहुत सारी चीजें बनती है इसके लिस्ट मैं नीच दे रहा हूँ तो आप देख लीजिये

  • लैपटॉप / कम्प्यूटर / डेस्कटॉप
  • टेबलेट / मोबाइल
  • डिजिटल कैमरा
  • प्रिंटर
  • इसके आलावा और भी है

 

HP कम्पनी का CEO कौन है ?

इस समय HP के CEO एनरिक लोरेस है

 

HP की शुरू कब हुई थी ?

दोस्तों 1939 में इस कम्पनी की शुरू हुई थी

 

तो दोस्तों आप जान गए होंगे कि HP कहाँ की कम्पनी है और इसके बारे में और भी जानकारी जान गए होंगे और इससे सम्बंधित कोई और प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट में जरुर बताये मैं उसका उतर देने की पूरी पूरी कोशिश करूँगा ।