नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आपलोग आज की इस आर्टिकल में बताया हूँ कि SIM Not Provisioned Meaning In Hindi में क्या होता है तो आज की इस आर्टिकल को पढ़कर इसके बारे जान सकते हैं और अपने प्रोब्लम दूर कर सकते हैं 


देखिये दोस्तों सबसे पहले इस तरह के प्रोब्लम आता कैसे हैं इसके बारे में जान जायेंगे तो इस प्रोब्लम के बारे में भी जान जायेंगे तो दोस्तों ये प्रोब्लम तब आता है जब आपने नया सिम (SIM) लिए हैं या पुराने सिम को दूसरे कंपनी में पोर्ट कराएँ हैं या फिर जिस कंपनी का सिम था उसी कंपनी में सिम को नया (न्यू ) करवाए हैं तो ये समस्या आता है इससे भी अंदाजा लगाइए कि हमारे पास क्यों प्रोब्लम है और इससे भी समझ नहीं आ रहा है तो आप नीचे बताये गए चीजों को पढ़ें उसके बाद आपका प्रोब्लम दूर हो जाएगा मतलब कि आपका प्रोब्लम खत्म हो जायेगा । 

SIM Not Provisioned Meaning In Hindi में क्या होता है ? 

दोस्तों सबसे पहले इस वाक्य का हिंदी जाने और फिर इसके बारे में भी जान जायेंगे दोस्तों "SIM Not Provisioned" का हिंदी होता है "सिम का प्रावधान नहीं है" होता है तो इससे भी थोड़ा अंदाजा लगा सकते हैं और इससे भी पता नहीं चल पा रहा है तो आगे आर्टिकल को पढ़ते रहिये पता चल जायेगा बहुत ही आसानी से । देखिये दोस्तों इसका मतलब ये है कि आपने जो नया सिम (SIM) लिए हैं या पुराने सिम को दूसरे कंपनी में पोर्ट कराएँ हैं या फिर जिस कंपनी का सिम था उसी कंपनी में सिम को नया (न्यू ) करवाए हैं तो ये समस्या आता है (जैसा कि हमने ऊपर में भी बताया हूँ ) Provisioned का मतलब होता है कि अभी सिम का सारा काम पूरा नहीं हुआ है मतलब कि अभी पूरा अच्छा से व्यवस्था नहीं हुआ है इसमें आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है आपने सिम को पोर्ट कराया है या न्यू सिम लिया है या उसी सिम को न्यू करवाया है इसके लिए आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है इस सिम को पूरी तरह से सारी चीजें पूरा हो जाने के बाद अपने आप ठीक हो जाता है मतलब की नेटवर्क आ जाता है और हाँ आपको आपके फ़ोन से सिम को निकल कर फिर से लगाना पड़ सकता या फिर आपको अपने फ़ोन को बंद करके फिर से चालू करना पड़ सकता है दोस्तों ये चीजें आपको करना ही पड़ेगा हो सकता है कभी कभार अपने से नेटवर्क आ जाता होगा लेकिन ज्यादातर फोन को बंद करके सिम को निकलना पड़ता है और फिर से सिम को लगाकर फोन को चालू करना पड़ता है और दोस्तों आपने फ़ोन को बंद चालू कर लिया है और सिम को भी खोलकर फिर से लगा लिए हैं और फिर भी काम नहीं कर रहा है तो चिंता मत करें इसमें समय लगता है कभी कभी तुरंत हो जाता है या फिर 2 से 5 घंटे का समय लगता है और कभी कभी 24 घंटा का भी समय लग सकता है और हो सकता है कि 24 घंटा से ऊपर भी हो जाय इसके लिए चिंता न करें आपको ज्यादा जानकारी के लिए आपने जिसके पास सिम लिए हैं उसके पास जाकर पूछ सकते हैं 


तो दोस्तों आप SIM Not Provisioned Meaning In Hindi के बारे में अच्छे से जान गए होंगे तो अगर आप इससे सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट में बता सकते हैं मैं उसका उत्तर देने की पूरी पूरी कोशिश करता हूँ तो आप कमेंट जरुर करें