नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आपलोग आज की इस आर्टिकल में बताऊंगा कि Mute Notification Meaning In Hindi में क्या होता है, म्यूट करने का मतलब क्या होता है, म्यूट नोटिफिकेशन का हिंदी अर्थ क्या है और स्टेटस म्यूट करने से क्या होता है ? इसके साथ ही साथ Mute Notification Meaning In Whatsapp In Hindi में क्या होता है इसके बारे में भी बताया हूँ अच्छा से तो आप इस आर्टिकल को पढकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
दोस्तों आज कल हर कोई म्यूट शब्द का इस्तमाल करते हैं लेकिन इसका मतलब नहीं पता होता है इसके बारे में आज इस आर्टिकल में बहुत ही आसानी से जान जायेंगे
Mute Notification Meaning In Hindi में क्या होता है ?
दोस्तों Mute Notification से आपके अपने फ़ोन में जो भी Notification आएगा उसका कोई आवाज नहीं सुनाई देगा और वाइब्रेट भी नहीं होगा । तो आप Notification को Mute कर के रख सकते हैं इसके फायदे ये है कि अगर आप कोई काम कर रहे हैं और आपको लगता है कि मेरे फ़ोन का कोई Notification आ जायेगा तो मैं काम सही से नहीं कर पाउँगा तो आप Notification को Mute कर सकते हैं तो Notification आपको परेशान नहीं करेगा लेकिन Notification भी आजायेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा जब आप अपने फ़ोन को उठाएंगे तो आप देखेंगे कि Notification आया है तो आप इस तरह कर सकते हैं । जी हाँ दोस्तों म्यूट नोटिफिकेशन का हिंदी अर्थ यही है ।
Mute Notification Meaning In Whatsapp In Hindi में क्या होता है ?
दोस्तों WhatsApp में भी इसका मतलब यही होता है जो हमने ऊपर में बताया हूँ Whatsapp में बहुत सारी Notification आती रहती है वो किसी चैट का हो या किसी ग्रुप का उसको आप Mute कर सकते हैं तो आपको उसका आवाज नहीं सुनाई देगा और वाइब्रेट भी नहीं होगा तो आप समझ गए होंगे इसके बारे में अच्छा से
स्टेटस म्यूट करने से क्या होता है?
दोस्तों आप अगर किसी व्यक्ति की Whatsapp स्टेटस को नहीं देखना चाहते हैं तो आप उसके स्टेटस को म्यूट कर सकते हैं जिससे उसके स्टेटस आपको सबसे ऊपर नहीं दिखेगा तो आप समझ गए होंगे इसके बारे में
तो दोस्तों ऊपर में बताये गए सभी चीजें समझ गए होंगे और इससे सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं मैं उसका उत्तर देने की पूरी पूरी कोशिश करूँगा
0 टिप्पणियाँ