दोस्तों आज की इस आर्टिकल में कुकू एफएम ऐप के बारे में सब कुछ बताया हूँ कि Kuku FM App क्या है , Kuku FM App कैसे यूज करें और भी बहुत कुछ Kuku FM App के बार में बताया हूँ तो आप इसे पढ़कर जान सकते हैं इसके बारे में पूरा अच्छा से।

 

कुकू एफएम ऐप क्या है और कुकू एफएम कैसे चलाएं , Kuku Fm Login कैसे करें, Kuku FM App free Download कहाँ से करें, Kuku Fm Se Paise Kaise Kamaye

कुकू एफएम ऐप क्या है (What Is Kuku Fm App )

दोस्तों Kuku FM App के बारे में जानने से पहले ये बात जान लीजिये कि कुछ लोग किताब के दीवाने है और किताब बहुत ज्यादा पढ़ते हैं ऐसे में आप भी किताब के दीवाने है तो या फिर नहीं भी है तो भी इस ऐप से आप किताब के दीवाने बन सकते हैं जी हाँ दोस्तों इस ऐप में आप किताब का ऑडियो सुन सकते हैं और अगर आपको किताब पढना बोरिंग लगता है तो भी आप इस ऐप में किताब में लिखे गये शब्द सुन सकते है जिसको सुनने में उतना बोरिंग नहीं लगेगा जितना बोरिंग पढने में लगता है। इसमें बहुत सारी कहानियां है जिसको आप सुन सकते हैं और यहीं नहीं दोस्तों अगर आपको कोई काम है और आपको सुनने का समय नहीं मिल पा रहा है तो आप इस ऐप से काम करते करते भी सुन सकते हैं और कहीं जा रहे हैं तो भी आप इसे सुनते सुनते जा सकते हैं अगर रस्ते में हल्ला हो रहा है तो आप इयरफोन लगा कर सुनते हुए जा सकते हैं तो दोस्तों इसको आप इस तरह से यूज में ले सकते हैं ।

 

कुकू एफएम कैसे चलाएं?

दोस्तों कुकू एफएम ऐप चलाने के लिए इस ऐप को डाउनलोड करना होगा और फिर इस ऐप से ऑडियो सुन सकते हैं अगर आप इसका प्रीमियम मेम्बर बनना चाहते हैं तो आप इसका कोई प्लान ले सकते हैं उसके बाद आप इसका और भी ऑडियो बुक्स सुन पाएंगे बहुत ही आसानी से

 

Kuku Fm Login कैसे करें

दोस्तों कुकू एफएम ऐप में लॉग इन करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करके ओपन करना होगा और फिर सबसे पहले ही आएगा “Continue via Phone” और गूगल लॉग इन भी है तो आप फ़ोन से लॉग इन करना चाहते हैं तो आपको इस एप में “Continue via Phone” पर क्लिक कर के अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और Continue पर क्लिक करना होगा उसके बाद डाले गए नंबर अगर इसी फ़ोन में है तो आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है अगर इस फ़ोन में नहीं है तो आपको इस नंबर पर भेजे गए OTP को डालना होगा तब वेरीफाई हो जायेगा उसके बाद इसमें आप लॉग इन हो गए

 

दोस्तों अगर आप गूगल से लॉग इन करना चाहते हैं तो आपको गूगल लॉग इन बटन पर क्लिक करना है और फिर अपना अकाउंट सेलेक्ट करना है उसके बाद लॉग इन हो जायगा तो दोस्तों इस तरह से लॉग इन कर सकते हैं ।

 

Kuku FM App free Download कहाँ से करें

दोस्तों आप इसे फ्री में ही Download कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से लेकिन दोस्तों इसके अंदर आपको इसका प्रीमियम मेम्बर बनना होगा तभी आप इसके सारे ऑडियो बुक्स सुन पाएंगे ।

 

Kuku Fm App Download PC में कैसे करें

दोस्तों आप Kuku Fm App को PC में Download करने के लिए आपको सबसे पहले कोई भी एक एमुलेटर को इंस्टाल करना होगा और उसके बाद आप उसमे लॉग इन करेंगे अपना गूगल अकाउंट से और फिर एमुलेटर में प्ले स्टोर पर जायेंगे और Kuku Fm App सर्च करके इनस्टॉल कर लेंगे उसके बाद आपका काम हो जायेगा और आप PC में इसे यूज कर पाएंगे बहुत ही आसानी से

 

क्या Kuku FM Free है

दोस्तों ये ऐप को प्ले स्टोर से फ्री में ही डाउनलोड करके इसका ऑडियो बुक सुन सकते हैं और कुछ ऑडियो बुक सुनने के लिए प्रीमियम मेम्बर बनना पड़ेगा और प्रीमियम मेम्बर बनने के लिए आपको इसका प्लान लेना पड़ेगा जिससे ये ऐप फ्री तो है लेकिन पूरी तरह से फ्री नहीं है 

 

Kuku FM Free Subscription Coupon Code

जैसा कि आपलोगों को पता है कि इसका प्रीमियम मेम्बर बनने के लिए इसका प्लान लेना पड़ता है तो इसमें कभी कभी कुछ छूट मिलती है तो इसका Coupon Code यूज करना पड़ता है । तो इसका Kuku FM Free Subscription Coupon Code के लिए आपको इसके वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहना होगा कि किस समय ये Free Subscription Coupon Code के फायदे देता है और किस समय नहीं देता और कितना फायदे मिलेगा तो दोस्तों आप इस तरह से चेक कर सकते हैंजब आपको ज्यादा छूट मिले तो आप इसका प्लान ले सकते हैं

 

Kuku Fm Se Paise Kaise Kamaye  

दोस्तों आप इस एप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस ऐप का क्रिएटर बनना पड़ेगा और इस ऐप में आपको भी ऑडियो रिकॉर्ड कर के इस पर डालना होगा और उसे लोग सुनेगे तो ही आप पैसे कमा पाएंगे और उसमे भी आपका ऑडियो अच्छा होना चाहिए और इसके नियमों और शर्तो को फॉलो करना पड़ेगा तो ही आप इससे पैसे कमा सकते हैं तो दोस्तों आप इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस तरह से कमा सकते हैं

 

तो दोस्तों आप इस पोस्ट को पढ़कर सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे और कोई जानकारी छूट गयी है या कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बताएं धन्यबाद