क्या आप भी paytm के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको paytm के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा | दोस्तों paytm एक शोपिंग ऐप के साथ-साथ digital money के रूप में भी प्रयोग किया जाता है | इसके आलावा यहाँ पर रिचार्ज ,बिल पे  ,बिजली बिल पे , और भी बहुत सारे काम किये जाते हैं | दोस्तों paytm भारत में अधिकतर लोगो के फ़ोन में होते ही हैं और इसका उपयोग करते है | तो दोस्तों Paytm क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ? के बारे में पूरा बिस्तार से बताया हूँ इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें | 

Paytm क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ?

पेटीएम ( paytm ) क्या है?

paytm एक digital wallet है और शोपिंग ऐप है जिसमे आप पैसे रख सकते हैं और निकाल सकते है या किसी को सेंड कर सकते हैं या फिर उसी में शोपिंग कर सकते हैं | या बिजली बिल पे कर सकते हैं टिकट बुकिंग कर सकते हैं या मोबाइल रिचार्ज कर सकते है या आप किसी और का भी रिचार्ज कर सकते हैं |अभी हर कोई पेटीएम ( paytm ) का उपयोग करना चाहता है | 


अगर आप ऑफ़लाइन बाजार में भी शोपिंग करते हैं तो आपको paytm  से पेमेंट करने का मौका मिलता है इसके लिए जिस दुकान में आप कुछ खरिदेंगे उसके द्वारा paytm से पेमेंट लेते होंगे तब उसके पास paytm का एक QR कोड होगा जिससे वह पेमेंट लेते होंगे आपको उसी को paytm app द्वारा स्कैन कर के उसको पेमेंट कर सकते है | 


paytm app के द्वारा आप किसी के बैंक खाता में भी पैसे को भेज सकते हैं | जिसके बैंक खाता में आप आप पैसा भेजना चाहते हैं उसका नाम ,account number , बैंक नाम और IFSC कोड होना जरुरी है | पैसे को ट्रांसफर paytm app से कर सकते हैं |  


पेटीएम ( paytm ) का उपयोग कैसे करें ?

आपके पास मोबाइल है या कंप्यूटर ( लैपटॉप ) अगर आपके पास कंप्यूटर ( लैपटॉप )  है तो किसी भी ब्राउज़र में गूगल में सर्च करके उसके वेबसाइट पर जायेंगे या डायरेक्ट paytm.com पर जाकर इसका उपयोग कर सकते हैं | अगर आपके पास मोबाइल है तो आप play store से paytm को install करना है | इसके बाद इसमें लॉग इन करना है मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर अगर आपके पास पहले से paytm account हो तब | लॉग इन करके इसका उपयोग करना है | दोस्तों अगर आपके पास paytm account नहीं है तो आप पहले paytm account बनाये उसके बाद उसे कर पाएंगे |  


पेटीएम अकाउंट ( paytm account ) कैसे बनाये ? 

दोस्तों paytm से कुछ भी करना चाहते हैं चाहे वह केसी को पेमेंट करना हो या किसी का रिचार्ज करना हो चाहे कोई और काम हो तो सबसे पहले आपको paytm account बनाना होगा उसके बाद ही आप paytm का उपयोग कर पाएंगे मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करके | paytm account paytm app से बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप को देखें - 

  1. paytm app को play store से install करें 
  2. paytm app को ओपन करें 
  3. सबसे उपर में बाए तरफ प्रोफाइल का आइकॉन पर क्लिक करें 
  4. Create An Account पर क्लिक करें 
  5. मोबाइल नंबर डाले और आगे बढे 
  6. डाले गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को डालकर आगे बढे 
  7. आपका पूरा नाम , जन्म तिथि ,लिंग भरके आगे बढे 


इतना करने के बाद आपका paytm account बन गया | अब इसमे बैंक अकाउंट ऐड करके आप paytm को उपयोग कर सकते हैं | बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद upi के माध्यम से paytm wallet में पैसे को ऐड कर के आप इस पैसे का उपयोग कर सकते हैं चाहे कुछ भी खरीद सकते हैं या किसी को पेमेंट कर सकते हैं या और कोई काम |

upi क्या है ?

upi एक id होता है जिसके मदद से पैसो का लेन देन होता है paytm में बैंक अकाउंट जोड़ने पर पैसे का लेन देन upi के माध्यम से होता है | upi id बनाने के बाद ही आप paytm wallet में पैसे ऐड कर पाएंगे | upi id बनाने के लिए आपके पास डेबिट या एटीएम कार्ड होना जरुरी है नहीं तो आप upi id नहीं बना पाएंगे | 
 

upi कैसे बनाये ? 

upi id बनाने के लिए आपके पास डेबिट या एटीएम कार्ड का अंतिम छह अंक डालना होता है और expiry date डालना पड़ता है | upi id बनाने के बाद आप upi के माध्यम से पैसे का लेन देन कर सकते है |

पेटीएम वॉलेट ( paytm wallet ) क्या है ?

paytm wallet को अपना पर्श मान सकते है जिस तरह हम लोग अपने माता पिता से पैसे लेकर पर्श में रखते हैं उसी तरह एटीएम या डेबिट कार्ड से पैसे लेकर wallet में रखते हैं इस wallet से भी हम चाहे तो बैंक खाता में भेज सकते हैं या किसी और के खाता में भेज सकते हैं  या किसी के wallet में भी भेज सकता हूँ या कसी के wallet से पैसे को receive कर सकते हैं | 

पेटीएम वॉलेट ( paytm wallet ) में पैसा कैसे ऐड करें  

paytm wallet में  पैसे को ऐड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को देखें

  1. paytm ओपन करें
  2. paytm wallet में जाए
  3. add money पर क्लिक करें  
  4. amount टाइप करें 
  5. add पर क्लिक करें 
  6. किस खाते से लेना चाहते हैं चुने 
  7. pay पर क्लिक करके आगे बढ़ें 

ये सारे स्टेप करने के बाद आपके wallet में पैसे ऐड हो जायेंगे और SMS भी आ जायेगा आपका नंबर पर | तो दोस्तों इस तरह आप अपने wallet में पैसे को ऐड कर पाएंगे |

पेटीएम ( paytm ) से money send कैसे करें ?

दोस्तों paytm से बैंक खाता में पैसे को भेजने के लिए निचे दिए गए स्टेप को देखें  -

  1. paytm app ओपन करें 
  2. send to bank a/c  पर क्लिक करें 
  3. enter bank a/c details पर क्लिक करें 
  4. जिस बैंक में भेजना चाहते हैं उस बैंक का नाम चुने  
  5. account number और IFSC कोड डाले कर आगे बढ़ें 
  6. जितना पैसा भेजना चाहते हैं उतना डाले 
  7. send पर क्लिक करें  

ये सारे स्टेप करने के बाद बैंक खाता में आपका पैसा चला जायेगा और आप इस तरह से किसी के भी बैंक खाता में पैसे भेज सकते हैं |

पेटीएम ( paytm ) कहा की कंपनी ?

paytm एक भारतीय कंपनी है और paytm की स्थापना नोएडा उत्तर प्रदेश में 2010 के अगस्त महीने  में किया गया था paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा है | 

पेटीएम के सीईओ कौन है 2021 ? 

दोस्तों paytm के CEO और founder ( संस्थापक ) विजय शेखर शर्मा है | 

आज आपने जान गए होंगे कि Paytm क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ? 

दोस्तों आज आपने Paytm क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ? के बारे में पूरा अच्छा से जान गए होंगे और दोस्तों इसके रिलेटेड और कोई भी जानकारी या प्रश्न हो तो आप मुझे कमेंट कर के पूछ सकते हैं या बता सकते हैं |