नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आपलोग आज की इस आर्टिकल में बताया हूँ कि Postpaid Recharge Meaning In Hindi में क्या होता है तो दोस्तों आपलोगों को पता ही होगा कि सिम दो तरह के होते हैं पहला प्रीपेड और दूसरा पोस्टपेड तो आज की इस आर्टिकल में पूरा अच्छा से बताया हूँ कि आखिर Postpaid Recharge Meaning In Hindi में क्या होता है 

दोस्तों आपलोगों के पास तो सिम होगा ही लेकिन आपको पता नहीं है की आपके पास सिम किस प्रकार का है प्रीपेड या पोस्टपेड इसका भी पता चल जायेगा और आप अगर लेना चाहे पोस्टपेड या प्रीपेड सिम तो आप कैसे ले पाएंगे इसके बारे में भी बताया हूँ तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 
 

Postpaid Recharge Meaning In Hindi में क्या है ? 

दोस्तों आप जानना चाहते हैं कि Postpaid Recharge क्या होता है तो इससे पहले आपको जानना होगा कि पोस्टपेड सिम और  प्रीपेड सिम क्या होता है तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि आखिर Postpaid SIM और Prepaid SIM होता क्या है : - 

Prepaid SIM : -  दोस्तों Prepaid सिम में आपको पहले रिचार्ज करवाना या करना पड़ता है उसके बाद आप इसमें कॉल, SMS और इन्टरनेट की उपयोग कर पाएंगे । ज्यादातर यूज़र के पास यही सिम रहता है पहले रिचार्ज करवाना पड़ता है उसके बाद ही यूज कर पाते हैं 

Postpaid SIM : - Postpaid सिम में आपको पहले रेचाज रिचार्ज नहीं करवाना पड़ता है इस सिम में पहले आपको यूज करना होता है उसके बाद में आप इसका बिल पे करना पड़ता हैं जो कि मंथली या इयरली के प्लान के हिसाब से होता है और इसमें समय समय पर रिचार्ज नहीं करते हैं तो आपको चेतावनी मिलती है तो इसका रिचार्ज समय समय पर करवाना पड़ता है 

तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा कि आपके पास कौन सा सिम है और आपको कौन सा रिचार्ज करवाना पड़ता है तो अगर आपके पास Prepaid SIM है तो आप प्रीपेड रिचार्ज करवाते होंगे और अगर आपके पास Postpaid SIM है तो आप पोस्टपेड रिचार्ज करवाते होंगे 

तो आप समझ गए होंगे कि Postpaid Recharge Meaning In Hindi में क्या है और साथ ही साथ Prepaid Recharge Meaning In Hindi में क्या होता है 

Difference Between Prepaid And Postpaid Airtel में क्या होता है 

दोस्तों इसका भी मतलब वही होता है जो हमने ऊपर में बताया हूँ तो आप समझ सकते हैं की आखिर इन सब का मतलब क्या होता है 

तो दोस्तों मैंने कोशिश किया कि आपलोगों को अच्छा से समझा सकूँ अब तो आप ही बता सकते हैं कि आप अच्छा से समझे या नहीं तो आप कमेंट में बता सकते हैं तो मैं बाद में अपडेट करने की कोशिश करूंगा और साथ ही इससे सम्बंधित कोई और प्रश्न हो तो कमेंट में बता सकते हैं मैं इन सब का उत्तर देने की पूरी पूरी कोशिश करूँगा