नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में Vanish Mode Instagram Meaning In Hindi में क्या होता है इसके बारे में पूरा अच्छा से बताया हूँ तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हैं कि आखिर Vanish Mode Meaning In Hindi में क्या होता है ?

दोस्तों आपलोग तो Instagram चलाते ही होंगे और Instagram इतना पोपुलर सोशल मिडिया ऐप है तो भला इसे कौन यूज नहीं करेगा लगभग सभी लोग इसे यूज करते ही होंगे तो इस पर पोस्ट और रील्स के आलावा भी इसमें आप किसी से चैटिंग तो करते ही होंगे तो वहां पर आपको एक आप्शन मिलता है जो कि है Vanish Mode In Instagram . तो आप इसके बारे में नहीं जानते होंगे या फिर जानते भी होंगे तो पूरा अच्छा से नहीं जानते होंगे तो आज की इस आर्टिकल में अच्छा से बताया हूँ जिसको पढ़कर आप भी इसे यूज करना सीख जायेंगे

 

 

Vanish Mode In Instagram में क्या है ?  

दोस्तों Instagram में एक Vanish Mode है जिसका इस्तमाल किया जाता है Instagram की यूजर द्वारा जिसके बारे में लगभग सभी लोग नहीं जानते हैं इसके बारे में यहाँ पर अच्छा से बताया हूँ दोस्तों Vanish Mode का मतलब कुछ लोग इसे नाईट मोड समझ लेते हैं जो कि पूरी तरह से गलत तो नहीं है लेकिन कुछ हद तक ये बात भी गलत है मैं मानता हूँ की इसे On करने पर नाईट मोड में चला जाता है लेकिन इसे सिर्फ नाईट मोड कहना गलत है ये नाईट मोड के साथ साथ ये लोगों के चैट करते समय एक तरह से सुरक्षा प्रदान करता है जैसे कि आप इसे On करने के बाद आप चैट करते समय जो आप चैट में लिखते हैं वो बाद में यानि कि उस चैट से बहार निकलकर फिर से उसमे जाते हैं तो वो जो आपने लिखकर चैट किया था वो गायब हो जाता है अर्थात नहीं दिखता है और वहां से दिखता है जहाँ से आपने Vanish Mode बिना On किये चैट किये होंगे । इतना ही नहीं इसमें Vanish Mode को On करके सामने वाला स्क्रीन शॉट भी लेते है तो आपको भी पता चल जायेगा कि उसने स्क्रीन शोर्ट लिया इस चैट का । Vanish Mode को On करने पर दोनों तरफ On हो जाता है तो ये चीजें कहाँ काम आती है दोस्तों ये चीजें उस समय काम में आती है जिस समय आप किसी से जरुरी बात कर रहे हैं और आपको लगता है कि उसने इस चैट को किसी और को दिखाकर इस जरुरी बात को लीक कर देगा या फिर सभी को जना देगा तो ये चीजें काम आ जाती है

 Vanish Mode Meaning In Hindi (Vanish Mode Instagram Meaning In Hindi)में क्या है?

दोस्तों Vanish Mode एक ऐसा मोड़ है जिसको On करके किये गए चैट सेव नहीं होता है मतलब कि अगर आप इसे चैट करने से पहले इसे On करके चैट करते हैं तो On करते ही उसके तरफ भी Vanish Mode On होगा और आप जो भी चैट में लिखेंगे वो लिखा गया सेव नहीं रहेगा यानि की चैट करने के बाद आप एक बार भी उसके चैट से निकलकर फिर से उसमे जाते हैं तो आपको वो चैट जो आपने अभी किया था वो नहीं दिखेगा आपको वो चैट दिखेगा जो Vanish Mode बिना On किये चैट किये होंगे और जिसके साथ आप चैट कर रहे थे उसके साथ भी इसी तरह होगा । इतना ही नहीं अगर जिसके साथ आप चैट कर रहे थे और आपने Vanish Mode को On कर के चैट कर रहे थे तो उसने उस समय चैट का स्क्रीन शॉट भी लेंगे तो आपको पता चल जायेगा  

  

Sent Outside Vanish Mode Meaning In Hindi में क्या है ? 

दोस्तों Vanish Mode के बहार आकर चैट करने पर आपका चैट सेव होगा जैसा कि हमेशा होता है अगर Vanish Mode On करके चैट करते हैं तो इसके बारे में ऊपर में बताया हूँ जिसको पढ़कर जान सकते हैं

 

Vanish Mode Meaning In Hindi In Instagram में क्या है ? 

दोस्तों Vanish Mode Instagram में एक ऐसा फीचर है जिसके मदद से आप अपने चैट में लिखे गए चैट को तुरंत से डिलीट कर सकते हैं और इसके बारे में पूरा अच्छा से ऊपर में बताया गया है जिसको पढ़ कर आप Vanish Mode के बारे में अच्छे से जान सकते हैं

 

तो दोस्तों इसके बारे में अच्छा से जान गए होंगे कि आखिर Vanish Mode Meaning In Hindi (Vanish Mode Instagram Meaning In Hindi) में क्या होता है और इससे सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं मैं उसका उत्तर देने की पूरी पूरी कोशिश करूँगा