नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आपलोग आज की इस आर्टिकल में बताया हूँ कि आप अपने फोटो का Photo Ka Background Kaise Hataye (फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाते हैं?) तो आज की इस आर्टिकल को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बहुत ही आसानी से और इससे सम्बंधित और भी चीजें इसमें बताया हूँ तो आप इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें 


दोस्तों आज कल सभी लोग अपने फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं लेकिन हटा नहीं पाते हैं और फिर पता करने लगता है कि आखिर फोटो का बैकग्राउंड रिमूव होता कैसे हैं तो इस आर्टिकल में सही तरीका बताया गया है फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने का तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर के अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर पाएंगे बहुत ही आसानी से 


Photo Ka Background Kaise Hataye (फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाते हैं)?

दोस्तों आप अपना फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं इसके लिए आपको अपने फ़ोन में Background Eraser App को डाउनलोड करना होगा तो आप प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं बहुत ही आसानी से । डाउनलोड होने के बाद आपको इसे ओपन करना है और Load a photo पर क्लिक करके जिस फोटो का बैकग्राउंड हटाना है उस फोटो को सेलेक्ट कर लेना है और फिर फोटो को क्रॉप कर हो तो कर सकते हैं नहीं तो आप सबसे ऊपर में राईट की तरफ एक टिक या सही का निसान मिलेगा उस पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है और यहाँ पर आपको बहुत सारा आप्शन मिलेगा लेकिन सबसे शुरू में ही मिलेगा Auto Selfie का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके देखना है कि आपके फोटो का बैकग्राउंड सही से हटता है या नहीं अगर नहीं हटता (रिमूव ) होता है आपको Manual पर क्लिक करना है और खुद से रिमूव करना है तो आपका फोटो का बैकग्राउंड अच्छा से रिमूव होगा तो आप इस तरह से रिमूव कर सकते हैं बहुत ही आसानी से 

तो दोस्तों आपको समझ आ गया होगा कि Photo Ka Background Kaise Hataye (फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाते हैं) के बारे में और अगर कोई प्रश्न आपके मन में हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं बहुत ही आसानी से मैं उसका उत्तर देने की पूरी पूरी कोशिश करता हूँ